Monday, April 4, 2011

प्रेरणा दायक प्रसंग राजा भोज और एक बुढ़िया की कहानी


प्रेरणा दायक प्रसंग
राजा भोज और एक बुढ़िया की कहानी

एक समय की बात है कि राजा भोज और माघ पंडित सैर को गये थे । लौटते समय वे दोनों रास्ता भूल गये । तब वे दोनों विचार करने लगे, रास्ता भूल गये अब किससे पूछे । तब माघ पंडित ने कहा कि पास के खेत में जो बुढिया काम कर रही है उससे पूछे ।

दोनों बुढ़िया के पास गये, और कहा राम राम माँ जी । यह रास्ता कहाँ जायेगा । बुढिया ने उत्तर दिया कि यह रास्ता तो यही रहेगा इसके ऊपर चलने वाले जायेंगे । भाई तुम कौन हो बुढ़िया ने पूछा ।

बहिन हम तो पथिक है राजा भोज बोला ।
बुढ़िया बोली पथिक तो दो है एक सूरज और एक चन्द्रमा । तुम कौन से पथिक हो ।

भोज बोला हम तो राजा है ।
राजा तो दो है एक इन्द्र और एक यमराज । तुम कौन से राजा हो बुढ़िया बोली ।

बहन हम तो क्षमतावान है माघ बोला ।
क्षमतावान दो है एक पृथ्वी और दूसरी स्त्री । भाई तुम कौन हो बुढ़िया बोली ।

हम तो साधू है राजा भोज कहने लगा ।
साधू तो दो है एक तो शनि और दूसरा सन्तोष । भाई तुम कौन हो बुढ़िया बोली ।

बहिन हम तो परदेसी है दोनों बोले ।
परदेसी तो दो है एक जीव और दूसरा पे़ड़ का पात । भाई तुम कौन हो बुढ़िया बोली ।

हम तो गरीब है माघ पंडित बोला
गरीब तो दो है एक तो बकरी का जाया बकरा और दूसरी लड़की । बुढ़िया बोली ।

बहिन ऊ हम तो चतुर है माघ पंडित बोला ।
चतुर तो दो है एक अन्न और दूसरा पानी । तुम कौन हो सच बताओ ।

इस पर दोनों बोले हम कुछ भी नहीं जानते । जानकार तो तुम हो ।
तब बुढ़िया बोली कि तुम राजा भोज हो और ये पंडित माघ है । जाओ यही उज्जैन का रास्ता है

.नवीन सी दुबे

No comments:

Post a Comment