Friday, October 22, 2010

सोनिया गाँधी जिंदाबाद 
राहुल गाँधी जिंदाबाद

में कौन हूँ 
जब से पैदा हुआ हूँ 
ये नहीं जान पाया की  में कौन हूँ 
दुनियां ने जाना हमारी हर समझ को 
पर में ना जान पाया  में कौन हूँ 
जिंदगी जीने का तरीका भी ना सीख सके हम  तो 
पर जिंदगी ने जाना में कौन हूँ 
राह दर राह हम चलते गए 
राहगीर ने जाना में कौन हूँ
मुरादो के बाद आये थे इस जहाँ में 
मुरादो ने पहचाना में कौन हूँ 
वक्त की हकीकत को जो ना समझ पाए 

  •  हर वो शख्स यही सवाल पूछता  हें 

में कौन हूँ में कौन हूँ  में कौन हूँ 
नवीन सी दुबे २६/१०/२०१० 

No comments:

Post a Comment